जालंधर (Public updates TV): पंजाब के वरिष्ठ अधिकारी और ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने जानकारी दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना लिया है।
Advertisement
निरंजन सिंह ने अपने आधिकारिक अकाउंट से स्पष्ट किया कि उनकी सिर्फ एक ही फेसबुक आईडी है और किसी अन्य आईडी से भेजी गई रिक्वेस्ट फर्जी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे अकाउंट को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें।
पूर्व अधिकारी ने कहा कि इस तरह की हरकत उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल है, जिससे लोग गुमराह हो सकते हैं। वहीं, उनके समर्थकों ने भी सोशल मीडिया यूजर्स से सतर्क रहने और तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।
Advertisement