जालंधर (Public Updates TV): देर रात, डिप्टी कमिश्नर (एक्स) सुरिंदर कुमार गर्ग के निर्देश पर आबकारी विभाग ने एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन जालंधर पश्चिम रेंज के सहायक आयुक्त (आबकारी) नवजीत सिंह के मार्गदर्शन और कार्यकारी अधिकारी जालंधर पश्चिम बी की देखरेख में चलाया गया।
आबकारी सर्कल बस्तियां के निरीक्षक मंजीत सिंह ने आबकारी पुलिस के साथ बस्ती शेख रोड से रविदास चौक (चिट्टा स्कूल के पास) तक नाका लगाया। चेकिंग के दौरान PB 08EZ 7860 नंबर की होंडा अमेज कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से पंजाब किंग व्हिस्की की 27 पेटियाँ (कुल 324 बोतलें) बरामद हुईं। इन पर “पंजाब में बिक्री के लिए” लिखा था, जिससे साफ़ था कि शराब को अवैध रूप से कहीं और ले जाया जा रहा था।
इस मामले में पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 5 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
दीपक मेहता, पुत्र किशोर चंद, निवासी हाउस नंबर 6C, ईश्वर नगर, घर मंडी, काला सिंघा रोड
गगनवीर सिंह, पुत्र अवतार सिंह, निवासी मकान नंबर 1082, गुरु नगर, बस्ती मिट्ठू।
अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।