लुधियाना/जालंधर (Public Updates TV): लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जोरों पर है। सुबह 9 बजे तक 8.50% मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान चारों प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु ने मालवा स्कूल में वोट डाला, जबकि बीजेपी उम्मीदवार जीवन गुप्ता जैन स्कूल पहुंचे। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने अपने परिवार के साथ गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मतदान किया। शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी उपकार सिंह घुम्मन ने जेजेएन पब्लिक स्कूल में वोट डाला।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मतदाताओं को जागरूक करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “आज के दिन को छुट्टी मत समझना, वोट जरूर डालना।”
इस उपचुनाव में कुल 1,75,469 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, जिनके लिए 194 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा और नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से हुई मौत के बाद खाली हुई थी।