
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) और रणवीर सिंफ ( Ranveer Singh ) पहली वार ‘कॉफी विद’ करण में एक साथ नजर आए आपको बता दे की शादी के 5 साल बाद दीपिका और रणवीर का ये पहला इंटरव्यू था | ‘कॉफी विद’ करण के इस शो में दीपिका नेपहली वार अपनी शादी की वीडियो दिखाई और साथ ही दीपिका के डिप्रेशन के बारे में भी बातचीत की गई | शादी की इस वीडियो को देख करण जौहर भी भावुक हो उठे |

चैट शो ”कॉफी विद करण” के दौरान रणवीर ने बताया की 2014 की बात है मै शूटिंग में था और दीपिका की कॉल आई की मेरे आँखों के नीचे अंधेरा चा रह है और मुझे चक्कार आया, क्या तुम घर आ सकते हो ? रणवीर बताते है की मै फ़ौरन बाइक ले कर घर पहुंच और दीपिका शांत हो कर बैठी थी और उनको देख के लग रहा था की हालत ज्यादा नाजुक है | अगले दिन हम ब्रेकफास्ट कर रहे थे और दीपिका फूट फूट का रोने लगी इसके बाद मै पूछा क्या हुआ बेबी ? मै क्या कर सकता हु आपके लिए ?

रणवीर के अनुसार उन्होंने ने फ़ौरन दीपिका की फैमिली को वहा बुलाया उनकी बहन को कॉल किया | दीपिका बताती है की ये वह समय था जब रणवीर मेरे साथ थे जब मुझे रणवीर का एक रियल करैक्टर समझने को मिला,
रणवीर हर पल उनके साथ रहे उनके लिए सेफ स्पेस क्रिएट की और हमेशा घूमने के लिए बोलते ताकि पुराणी बाते भूल सके दीपिका का कहना है की उस टाइम रणवीर को डिप्रेशन के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं थी, जितनी की अब है |