Public Updates ( काजल तिवारी ) -: सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म ‘Tiger 3’ ने तहलका मचा दिया है फिल्म ने पुरे देश में 376 करोड़ की कमाई कर ली है | निर्माताओं ने सोमवार को कहा यशराज फिल्म्स का प्रोजेक्ट टाइगर 3 मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित है | यह फिल्म 12 नवंबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है |
स्टूडियो ने x पर पोस्ट किया टाइगर 3 ने दुनिया भर में 376 करोड़ रुपय 8 दिन की कमाई की | भारत में 280 करोड़ रुपए, विदेश में 96 करोड़ रुपए की कमाई की |
पठान की घटनाओ पर आधरित ‘टाइगर 3’ 2017 की फिल्म ‘टाइगर जिन्दा’ है का सीकल है | वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्सिटी की नवीनतम फिल्म सलमान के नाम के जासूस पर आधारित है जो अपने परिवार और देश क बचाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ता है |
इसमें इमरान हाशमी भी है शारुख खान की पठान के रूप मे विशेष उपस्थ्ति है | सलमान और कटरीना की इस फिल्म एक्शन से भरपूर मिलेगा | कटरीना जिनका इस फिल्म में नाम जोया है | फिल्म पूरी एक्शन से भरी हुई है |