Singer Suffering from Cancer: बड़ी ही दुखदाई खबर सामने आई है की मशहूर पंजाबी गायक जैज धामी कैंसर की बिमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसके में उन्होंने बताया की वह 2022 से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने ने कहा कि जब उनको कैंसर हुआ तो वो इस बीमारी को अपने तक ही रखना चाहते थे। लेकिन अब वो तैयार है इस बात के लिए की वो अपनी इस प्रॉब्लम को शेयर कर सकें।
AdvertisementView this post on Instagram
गायक की ये वीडियो देख फैंस हैरान हो गए और उनके ठीक होने की दुआ करने लगे। इस जंग को सिर्फ फैंस और ,फॅमिली की वजह से लड़ पा रहे थे ।बता दे की से गायक गायकी की दुनिया से दूर थे अब उन्होंने ने ठीक होने के बाद इंडस्ट्री में वापसी करेंगे।
Advertisement