
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: रणबीर कपूर इन दिन अपनी फर्म ANIMAL फिल्म के अलावा के अपनी तीखी बयानबाजी के लिए भी लाइम लाइट में है | फिल्म प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर उन सारे बयानों पर रिएक्ट कर रहे है जिसकी वजह से एक्टर को ट्रोल किया गया था |
इसी दौरान आलिया भट्ट के एक बयान पर रिएक्ट किया गया है जिसमे उन्होंने कहा था की रणबीर को लिपस्टिक लगाना बिलकुल नहीं पसंद है अगर वह लगती है तो रणबीर लिपस्टिक हटवा देते है | आलिया के इस बयान के बाद रणबीर को खूब ट्रोल किया गया था | मीडिया प्लेनफोर्म पर जिसके बाद अब रणबीर ने चुप्पी तोड़ी है |
https://x.com/RKs_Tilllast/status/1716785146433818645?s=20
रणबीर कपूर का एक वीडियो आया जिसमे उन्होंने ने बताया है की मै सोशल मीडिया पर नहीं हु इसीलिए मुझे नेगटिव चीजों से निपटने के लिए जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन मुझे लगता है की ये नेगटिव भी बहुत जरुरी है खास कर जब आप एक्टर हो एक्टर ने बोला की न चीजों का रहना भी जरुरी है |
इसके बाद रणबीर ने कहा की एक्टर होने के नाते बहुत सारी बाते बोली और लिखी जाती है लेकिन जरुरी नहीं की सारी बाते सच हो | मेरी छवि मीडिया ने बनाई है मै मेरे फिल्मो और रोल से जाना जाता हु लोग को हक है वो मेरे काम को पसंद और नापसदंड करते है , बाकि मेरा फोकस सिर्फ अपने काम पर है |