पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ]-: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपियों की तस्वीरें सामने आने के बाद मां चरण कौर ने एक पोस्ट शेयर किया है।
बेटे सिद्धू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘थोड़ा सकून मिलता है, जब तेरी हत्या की साजिश रचने वालों के नए-नए चेहरे सामने आते है, और अकाल पुरख वाहेगुरु जी पर पूर्न विश्वास है कि वह सभी छीपे चेहरे दुनिया के सामने लेकर आएंगे।उनका बोलना है की बहुत जल्दी ही सारे दोसी गिरफ्तार हो जाएगी मुझे उस परमाता के ऊपर विस्वास है|
पर हमें नहीं पता था कि हमारे इस मेहनती और सारी दुनिया में नाम चमकाने वाले सीधे और भोले बेटे के इतने दुश्मन बन जाएगे। अगर हमे पता होता तो मैं तुम्हें कभी तरक्की करने को ना कहती क्योंकि तरक्की ही हमेशा व्यक्ति की दुश्मन बनती है।