Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा निर्मल ऋषि को लेकर अहम् खबर सामने आई है | मिली खबर के अनुसार 26 जनवरी की पूर्व पदम् पुरस्कारों का ऐलान किया गया | इस साल 110 मशहूर हस्तियों को पद्म श्री के साथ नवाजा जाएगा | जिसमे मशहूर अदाकारा निर्मल को भी भारत सरकार ने पदमश्री अवार्ड मिलेगा | आपको बता दे की दिल्ली में पद्म श्री अवार्ड दिया जाएगा अदाकरा को सभी ने बधाई देनी शुरू कर दी है गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम में लाइव हो कर बधाई दी |

गौरतलब है कि पंजाब की अदाकार और प्रोफैसर निर्मल ऋषि का जन्म 1943 में मानसा जिले के खिवां कलां गावं में हुआ था। उनके पिता बलदेव कृष्ण व माता बचनी देवी थी। स्कूल के दिनों से ही उन्हें थिएटर का बहुत शौक था।

उन्होंने शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक बनना चुना और सरकारी कॉलेज पटियाला में दाखिला लिया। अदाकारा निर्मल की पहली फिल्म लॉन्ग का लिश्कारा 1983 में आई थी, जिसमें उन्होंने गुलाबो मासी की किरदार निभाया था। उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें निक्का जैलदार और द ग्रेट सरदार जैसी पंजाबी फिल्मों से भी खूब चर्चा में आईं।

 

Share.
Exit mobile version