पंजाब/चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खतरनाक गैंगस्टरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पहली घटना एसबीएस नगर के बेहराम इलाके में हुई, जहां हैंड ग्रेनेड हमले के आरोपी सोनू को पुलिस ने घेरने की कोशिश की।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सोनू के पैर में लगी और उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया।
वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई कपूरथला में हुई, जहां पांच आपराधिक मामलों में नामजद गैंगस्टर बलविंदर सिंह पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। वह हत्या और पुलिस पार्टी पर फायरिंग जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहा था।
मुठभेड़ के दौरान बलविंदर ने भी गोली चलाई, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
दोनों गैंगस्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं। एसएसपी एसबीएस नगर रविवार सुबह 10 बजे मीडिया को घटना की विस्तृत जानकारी देंगे।
पुलिस की इस कार्रवाई को गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।