जालंधर (Public Updates TV): शाहकोट कस्बे के कोटली गजरां रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज मुठभेड़ में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया। दोनों के पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
सुबह-सुबह नशा तस्करी की सूचना पर घेराबंदी
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि थाना शाहकोट को सुबह करीब 4:45 बजे सूचना मिली कि दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार नशे की खेप लेकर शाहकोट क्षेत्र में आ रहे हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई।
गोलियों की गूंज और जवाबी कार्रवाई
सुबह करीब 6:15 बजे पुलिस ने कोटली गुज्जरां के रेलवे अंडरब्रिज के पास बाजवा कलां की ओर से आ रहे संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए। एक की जांघ और दूसरे की टांग में गोली लगी।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय उर्फ बाजा (निवासी नूरमहल) और लखविंदर सिंह (निवासी लोहियां खास) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो .32 बोर के हथियार और नशीली गोलियां बरामद की हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विदेशी हैंडलर्स के इशारे पर मांगते थे फिरौती
एसएसपी विर्क ने बताया कि आरोपी अमेरिका में बैठे गैंगस्टरों – जर्मनजीत सिंह और नवदीप सिंह – के कहने पर फिरौती की वारदातों को अंजाम देते थे। इनके अन्य संपर्क यूके में भी हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि और कौन-कौन इस नेटवर्क में शामिल है।
पहले से दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले
दोनों आरोपियों पर पहले से ही हत्या की कोशिश, फिरौती मांगने, अवैध हथियार रखने सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। थाना शाहकोट और लोहियां खास थाने में इनके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है।