Public Updates ( काजल तिवारी ) -: jalandhar: बड़ी खबर पंजाब से आ रही है की पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल (पी. एस. एम. एस. यू )सर्विस यूनियन के आहान पर पिछले दिन 15 दिनों से कलम छोड़ हड़ताल पर जाकर विभागीय कामकाज ठप करने वाली डीसी ऑफिस एम्प्लाइज़ यूनियन ने आज डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया |
Advertisement
पी. एस. एम. एस. यू ने नवनियुक्त जिला प्रधान तेजिंदर सिंह नगल डीसी ऑफिस एम्प्लाइज़ यूनियन के प्रधान नरेश कोल, महासचिव जगदीश चन्दर सलूजा की अगुवाई में संघर्ष रत कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगो को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |
जिसके बाद कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के झूठ वादों की पोटली उठा कर डीसी ऑफिस से बीएमसी चौक तक रोष मार्च निकाल पोटली को फूका |
Advertisement