जालंधर (Public Updates TV): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), जालंधर आंचलिक कार्यालय ने मेसर्स मालब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, गौतम मल्होत्रा तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ पीएमएलए, 2002 के तहत बड़ी कार्रवाई की है।

Advertisement
ईडी ने लगातार और गुप्त रूप से रिवर्स बोरिंग तकनीक के माध्यम से गहरे जलभृतों में अनुपचारित अपशिष्ट प्रवाहित करने से जुड़े गंभीर पर्यावरण अपराध के मामले में धन शोधन जांच पूरी करते हुए 15.12.2025 को जालंधर के माननीय विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के समक्ष अभियोजन शिकायत दर्ज करवाई है।
इस कार्रवाई को पर्यावरण संरक्षण और अवैध गतिविधियों से अर्जित धन पर सख्त प्रहार के रूप में देखा जा रहा है।
#EDAction #PMLA #MoneyLaundering #EnvironmentalCrime #Jalandhar #ReverseBoring #Pollution #LawEnforcement #EDJalandhar
Advertisement

