जालंधर (Public Updates TV): प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जालंधर जोनल ऑफिस ने 15 दिसंबर 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5.41 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है।

Advertisement
इन संपत्तियों में कृषि भूमि, आवासीय व व्यावसायिक परिसर और बैंक खाते शामिल हैं, जो शुभम शर्मा, जगजीत सिंह, सुरमुख सिंह सहित अन्य एजेंटों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज हैं।

यह कार्रवाई अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन (डंकी रूट) के जरिए लोगों को भेजने के मामले से जुड़ी है।
#EDAction #JalandharED #PMLA #IllegalImmigration #DunkiRoute #MoneyLaundering #PunjabNews #BreakingNews
Advertisement

