अफगानिस्तान/नई दिल्ली (Public Updates TV): अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बीती रात आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई, जिससे सैकड़ों घर ढह गए और कई इलाके मलबे में तब्दील हो गए। इस विनाशकारी आपदा में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
भूकंप का प्रभाव अफगानिस्तान तक ही सीमित नहीं रहा, इसके झटके पाकिस्तान और भारत के दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र तक महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप देर रात आया और इसकी तीव्रता ने कई इलाकों में अफरातफरी मचा दी।
अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने बताया कि भूकंप के तेज झटकों के कारण कई घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। शुरुआत में 9 लोगों के मारे जाने और 15 के घायल होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब मृतकों की संख्या 500 से अधिक पहुंच चुकी है।
स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन दुर्गम इलाकों तक पहुंचने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर और आपात टीमें तैनात की जा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की गई है।