Diwali will be celebrated on this day: पंजाब के लोग दिवाली की तारीख को लेकर अभी बहुत ज्यादा कंफ्यूज है। ऐसे में कई लोग 31 को मनाएंगे दिवाली तो कई 1 को मनाएंगे। वही पुलिस के आदेशों के अनुसार आप 31 अक्टूबर को ही पटाखे जला सकते है।
Advertisement
बता दें की दिवाली का त्यौहार पूरे देश में 31 को ही मनाया जाएगा। कुछ लोग 1 को मना सकते हैं। विज्ञानो के अनुसार 1 नवंबर को विश्वकर्मा दिवस है। सरकार ने विश्वकर्मा दिवस पर स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय में छुट्टी घोषित की है।
दिवाली पर इतने बजे तक ही चला सकते हैं Crackers, जारी हुए Orders
Advertisement