जालंधर (Public Updates TV): पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे। दिलजीत ने एक फैन के सवाल पर खुद इसका इशारा दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक यूजर शोभिता वाधवा ने उनसे पूछा– “KBC में आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?” इस पर दिलजीत ने जवाब में लिखा– “ये सब पंजाब में आई बाढ़ लिए है।” इस जवाब से फैंस को अंदाजा हुआ कि दिलजीत शो में जीती रकम पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करेंगे।
हालांकि KBC के इस एपिसोड के प्रसारण की तारीख का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह एपिसोड इसी महीने ऑन-एयर होगा और जल्द ही इसका टीज़र भी जारी किया जाएगा।
बता दें कि दिलजीत दोसांझ पहले ही पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद ले चुके हैं। उनकी टीम वहां खाद्य सामग्री, दवाइयां और जरूरी राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है।
हाल ही में फिल्मों से जुड़े विवादों और भारत–पाक मैच पर दिए अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे दिलजीत अब एक बार फिर अपने मानवीय कदम से फैंस का दिल जीतने जा रहे हैं।

