मोहाली (Public Updates TV): पंजाब और चंडीगढ़ में आज शनिवार, 20 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने पूरे प्रदेश के लिए यलो अलर्ट घोषित किया है। वहीं, 22 दिसंबर तक बारिश की संभावना भी जताई गई है। लगातार गिरते तापमान के चलते ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद है। बीते 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
घने कोहरे के चलते मोगा के समालसर कस्बे में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में बस चालक के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया, जबकि आगे की सीट पर बैठा एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। बस में कई सवारियां मौजूद थीं, गनीमत रही कि बड़ा जान-माल नुकसान टल गया।

शुक्रवार को होशियारपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। ठंड और कोहरे के कारण राज्य में 7 जगहों पर सड़क हादसे हुए।
इसी दौरान मशहूर पंजाबी अभिनेत्री राज धालीवाल एक हादसे में बाल-बाल बच गईं। वहीं, गुरदासपुर से अमृतसर जाते समय पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर सुलक्खन राम की एंबुलेंस फुटपाथ से टकरा गई, जिसमें उनकी मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। साथ ही राजस्थान के ऊपर बन रहे एंटी साइक्लोन सिस्टम के कारण कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
विभाग ने बताया कि अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में हल्की बारिश, जबकि संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली में घना कोहरा पड़ सकता है।
शनिवार सुबह से ही जालंधर, लुधियाना और अमृतसर समेत कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे नेशनल हाईवे और लोकल सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
#PunjabWeather #FogAlert #DenseFog #ColdWave #RoadAccident #WeatherUpdate #PunjabNews #RainAlert #WinterInPunjab #TrafficAlert

