Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है और उनके बजट भाषण की शुरुआत हो चुकी है | बजट के पल पल के सभी अपडेट्स यहाँ ले सकते है | वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत में ही केंद्र सरकार के लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास वाली मोदी सरकार परिकल्पना की बात की उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन के रहे और भारतीय इकोनॉमी काफी तेज गति से आगे बढ़ी है |

वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है और अंतरिम बजट 2024 के लिए अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है |

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने के लिए केंद्रीय कैबिनट की मंजूरी मिल गई है और इसके साथ ही बजट प्रस्तुति करने से पहले निर्णायक कार्य भी पूरा हो चुका है. अब वित्त मंत्री संसद परिसर में स्थित सदन में बजट पेश करने के लिए जा रही हैं. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे से आधिकारिक भाषण शुरू कर दिया है, और देश की जनता की उम्मीदों कितनी पूरी होती हैं- ये साफ हो जाएगा |

देश के गरीब, किसान, महिलाएं, बुजुर्गों, स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा से लेकर कारोबारियों की उम्मीदें और आशाएं इस समय वित्त मंत्री के ऊपर हैं| कुछ ही देर में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू हो |

 

Share.
Exit mobile version