Delhi News: सिंगापुर से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पार्किंग-वे पर खड़ा प्लेन धीरे-धीरे पीछे की ओर लुढ़कने लगा। जानकारी के मुताबिक, पायलट पार्किंग ब्रेक लगाना भूल गया। जिसकी वजह से विमान थोड़ा पीछे की ओर लुढ़क गया. हालांकि इसके बाद सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट ने तुरंत ब्रेक लगा दिए. गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित उतर गये। यह घटना 25 नवंबर को रात करीब 8:14 बजे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर हुई थी।
सिंगापुर से उड़ान भरने वाले SQ406 के A380 विमान को लैंडिंग के बाद पार्किंग बे में पार्क किया जा रहा था। तभी पायलटों से गलती हो गई। वे पार्किंग ब्रेक लगाना भूल गए। पार्किंग बे के ढलान के चलते विमान पीछे की ओर लुढ़कने लगा। हालांकि पायलटों को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ब्रेक लगा दिए। इससे विमान रुक गया और एक बड़ा हादसा टल गया।