Public Updates ( काजल तिवारी ) -: हरियाणा की सीमा के साथ लगते जिला मानसा नजदीक पंजाब के सभी बॉर्डर हरियाणा द्वारा सील किए जाने के बाद दोनों राज्य का आपसी संपर्क पूरी तरह से टूट गया है और आवाजाही ठप्प होने के कारण लोग बेहद परेशानी से गुजर रहे है |
जानकारी के अनुसार 13 फ़रवरी को पंजाब के कुछ किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगो को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करने के लिए आमंत्रित किया गया था | ताकि वे पहले की तरह दिल्ली को घेरकर अपनी मांगो को पूरा कर सके लेकिन पहले की तरह, संभावित कठिनाइयों को देखते हुए पडोसी राज्य हरियाणा ने पंजाब से आने वाले सभी सड़को को पत्थर आदि रखकर पूरी तरह से सील कर दिया है, ताकि किसान यूनियन के प्रतिनिधि या कार्यकर्ता हरियाणा से दिल्ली की ओर ना सके |
जिसके तहत हरियाणा द्वारा सीमाओं पर सुरक्षा बल तैनातकर दी गई है और सुनने में आया है की हरियाणा व पंजाब की इंटरनेट की सेवा भी बंद कर दी गई है | ताकि किसानो को का सम्पर्क भी टूट जाए |