पठानकोट (Public Updates TV): पंजाब के खेत इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहे हैं। रावी नदी का पानी बीते कई दिनों से खेतों में भरा हुआ है, जिससे फसलें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं। हालात इतने खराब हैं कि खेतों में अब मिट्टी की जगह सिल्ट (गाद) जमा हो चुकी है, जिससे अगली फसल की बुआई भी खतरे में पड़ गई है।
बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लेने पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर हालात का मुआयना किया। उन्होंने कहा:
“मैं यहां मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि किसानों और पंजाब के सेवक के रूप में आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खुद निर्देश दिए हैं कि मैं आकर हालात देखूं और किसानों की तकलीफ समझूं।”
नुकसान का आकलन जारी, हरसंभव मदद का आश्वासन
मंत्री चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति को गंभीरता से ले रही है और पूरा नुकसान आकलन कर प्रभावित किसानों को मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि
“यह केवल फसल का नुकसान नहीं है, यह किसानों की रोजी-रोटी और भविष्य से जुड़ा संकट है। हम इस चुनौती से मिलकर निपटेंगे।”
“स्थिति देखकर मन द्रवित हो गया”
मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन से मिलकर सहयोगात्मक प्रयासों पर ज़ोर दिया।
इस प्राकृतिक आपदा के बीच केंद्रीय मंत्री का दौरा किसानों के लिए संवेदनशीलता और भरोसे का संकेत माना जा रहा है। अब उम्मीद की जा रही है कि केंद्र और राज्य मिलकर राहत कार्यों कोज़मीन पर उतारेंगे।