Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर में अब आए दिन चोरी और गाली गलौच के मामले सामने आ रहे है एक और मामला गोल गप्पे खाने को लेकर आया है जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे | आइये बताते है आपको पूरा मामला क्या है ?
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ युवक क्रेटा कार में फास्ट फ़ूड दूकान दार के पास आते है और उनको बोलते है की हमे गोल गप्पे खाने है परन्तु गोलगप्पे ख़तम होने की वजह से से दूकान दार ने बोलै की गोल गप्पे ख़तम है कुछ और खाना तो बताइये परन्तु यह युवक दुकानदार के साथ गाली गालोच करने लगे और जितना भी पैसा गल्ले में था सारा लूट के निकल गए |
दुकानदार का कहना है की बदमाश नशे में थे इसके साथ ही बताया की गल्ले में 10 हज़ार रुपये थे जो की लूट के ले गए दूकान दार का कहना है की ये 4 युवक थे और पहले भी आए थे एक दो वार दूकान मालिक की और बताया जा रहा है की उनके भाई को मारा जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया उसकी हालत गंभीर है दुकानदार पहचान गगन निवासी अमन बिहार ने बताया जी वह अशोक विहार में विष्णु फ़ास्ट फ़ूड के नाम से दूकान चलाता है |
गगन ने कहा की मेरे को गाली गालोच के साथ साथ धक्का मुक्की भी किया | इसके साथ ही जब थाना के एक प्रभारी सुखबीर सिंह सेबातचीत की गई तो मुलाजिम ने कहा की जैसे ही शिकायत आई है उन्होंने ने कार्यवाई शुरू कर दी है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा |