जालंधर Public Updates tv Travel Agent fraud: बड़ी खबर जालंधर बस स्टैंड पर स्थित ट्रेवल एजेंट संचालक पूनम कटारिया के दफ्तर के बाहर किसानों ने धरना लगाया हुआ हैं। दरअसल किसानों का कहना है की एजेंट ने कनाडा भेजने के लिए 24 लाख रुपये उनसे बसूले थे। लेकिन अभी तक एक रुपए भी वापिस नहीं किए। जिसके बाद सिद्धपुर किसान यूनियन ने धरना लगा दिया हैं। उन्होंने कहा की अभी 15 लाख रुपए ट्रेवल एजेंट ने देने है उनको वापिस।
इसके साथ ही हीरा सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि इसके पिता ने डेढ़ किले जमीन बेचकर उक्त ट्रैवल एजेंट ने 24 लाख 25 हजार रुपए में लड़के को कनाडा भेजने का कहा था।
जिसके बाद डीएसपी बलजिंदर ने बीच-बचाव करके कुछ पैसे वापिस दे दिए। लेकिन अभी भी 15 लाख रुपए पेडिंग है। उन्होंने कहा कि आज पीड़ित के पिता मजबूर होकर खौफनाक कदम उठाने जा रहे थे। जिसके बाद किसान जत्थेबंदियां पक्के तौर पर ट्रैवल एजेंट के बाहर धरना लगाकर बैठ गई। किसानों का कहना है कि इस मामले को लेकर 4 साल हो गए है।
उन्होंने कहाकि ट्रैवल एजेंट पैसे देने से मना नहीं कर रहा लेकिन अभी तक पैसे भी नहीं दे रहा। उन्होंने कहाकि अब ट्रैवल एजेंट ने उनके नबंर ब्लॉक कर दिए है। वहीं ठगी का शिकार हुआ अन्य व्यक्ति भी घटना स्थल पर पहुंच गया है। पीड़ित का कहना हैकि उसके साथ 4 लाख रुपए की ठगी हुई है।
14 वर्षीया नाबालिंग के साथ दरिंदगी, हुई गर्भवती, जानें पूरा मामला
पीड़ित का आरोप है कि ना तो उसे पैसे वापिस दिए गए और ना ही विदेश भेजा गया। पीड़ित ने कहाकि ब्याज में पैसे देकर दिए है। पीड़ित ने कहा कि 15 लाख रुपए लोन लेकर वह दफ्तर में वीजा लगाने के लिए आया था। लेकिन अभी तक उसके 4 लाख रुपए ट्रैवल एजेंट द्वारा वापिस नहीं किए गए। वहीं किसानों का कहना है कि वह राशन लेकर धरने स्थल पर आए है।
उनका कहना हैकि जब तक पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलेगा वह धरना खत्म नहीं करेंगे। उनका कहना है कि पूनम कटारिया कभी उन्हें अपनी माता की बीमारी का कहकर टाल देती है तो कभी अपनी कोई अन्य समस्या बताकर पैसे देने के लिए टाल देती है। जिसके बाद आज मजबूर होकर किसान जत्थेबंदियों द्वारा ट्रैवल एजेंट के दफ्तर के बाहर धरना लगाया गया है।