Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब के लुधियान से बड़ी खबर आ रही है जहा पर लुटेरों ने तो हद करदी अपने नशे की लत की वजह से व्यक्ति को तेजधार हथियार दिखा कर उससे नकदी रकम ली | प्राप्त जानकारी के अनुसार दो शादमाशो ने सुनसान रास्ते पर एक व्यक्ति को तेजधार हथियार दिखाकर कर उससे पैसे लूट लिए |
जब पीड़ित ने शोर मचाया तो कुछ दूरी पर खड़े लोग उसका शोर सुन कर उसकी मदद के लिए आए | जैसे तैसे इन्होने लुटेरों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया | पुलिस ने लुटेरों को हिरासत में ले लिया है |
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की शिकायतकर्ता का कहना है की वह बाजार से सामान खरीद कर जब घर वापिस जा रहा था तो फाटक लगा था जिसके चलते वह जल्दी पहुंचने के लिए पटरी लाइन के साथ -साथ जाने लगा बीच में उसे 2 बदमाश मिल गए जिन्होंने तेजधार हथियार दिखा कर उससे नकदी 5 हज़ार रुपए छीन लिए |
जिसके बाद शिकायतकर्ता ने शोर मचा दिया शोर सुनने पर लोग भागते हुए आए और दोनों लुटेरों को दबोच लिया और फिर उन्हे एक खम्बे में बाँध कर उनकी सबने पिटाई की और फिर पुलिस को इन्फॉर्म कर बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बदमाशों को अपने गिरफ्त में लिया दोनों की पहचान रोबिन व राहुल बताई गई और साथ में बताया गया की दोनों को नशे के लत है जिसके चलते दोनों बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया |