Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब पुलिस की तरफ से रोजाना नशा तस्करो के ऊपर नकील कसी जा रही है | आपको बता दे की इसी बीच पुलिस ने सरहद पार नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है | देखा जाए तो पंजाब पुलिस एवं BSF की टीम रोजाना सरहद पार से आने वाले ड्रोनों में करोडो की हेरोइन को दबोच जा रहा है साथ ही नशा तस्करो को भी |

DGP गौरव यादव ने ट्ववीट कर कहा की सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में सी.पी. अमृतसर ने 2 किलोग्राम बर्फ (मेथामफेटामाइन) जब्त की। खुफिया जानकारी के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन में पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया, मैगजीन के साथ 1 चीनी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस जब्त किए गए।

एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज स्थापित करने के लिए जांच जारी है। पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुरूप हमारे राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

Share.
Exit mobile version