
जालंधर (Public Updates TV): कई विवादास्पद मामलों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली जालंधर पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जहां कुछ गलत करने की शिकायत के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी और एएसआई दोनों को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि पुलिस थाने में एसएचओ ने कुछ युवको से गलत काम करवाया।
जिसमें एक दलित युवक भी शामिल हैं जब परिजनों को पता चला तो इलाके के लोगों के साथ मिलकर पुलिस थाना घेर लिया था। मामला जालंधर देहात के थाना मेहतपुर का है, जहां दलित युवकों को थाने में बुलाया और उन्हें धमकियां देकर गलत काम करवाया। मेहतपुर थाने के एसएचओ लखबीर सिंह और एएसआई धरमिंदर सिंह पर आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर पीड़ित युवकों के परिजनों ने सोमवार को देर रात थाने के बाहर धरना दिया था। परिवार ने तब कहा- इस मामले में अन्य पुलिस अधिकारी भी आरोपी हैं, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। जब धरना लगा तो मौके पर पहुंचे डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने किसी तरह मामला शांत करवाया और परिवार वालों को मामले में जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामले में पारिवारिक सदस्यों द्वारा धरना खत्म किया गया।