जालंधर Ransom from businessman: जालंधर के फिल्लौर से खबर सामने आ रही है की एक कारोबारी को दुबई के नंबर से फ़ोन आया था। जिसमे बोला गया की मैं बिश्नोई का बंदा बोल रहा हु तुम्हारा नाम इस बार की गोली में लिखा गया है अगर जान प्यारी है तो जल्द से जल्द 25 लाख रुपए तैयार रखो ।
जिस कारोबारी को यह धमकी दी गई उनका नाम सचिन अग्रवाल है। उन्होंने ने पुलिस को बताया की उनको दुबई के नंबर से फ़ोन आया था और बोला की तुमको लॉरेंस का मेसेज आया था तुम 6 महीने से उसकी रेकी कर रहे हो उसने कहा की अगर जान प्यारी है तो 25 लाख तैयार रखो।
मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, पढें
आरोपियों को सचिन के बारे में सब कुछ पता था। सचिन का सैफाबाद में बर्फ की फैक्ट्री है, और लुधियाना में कमर्शियल कंप्यूटर वे ब्रिज व फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़ती है।सचिन के बयानों के अनुसार पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और कार्यवाई की जा रही है।