Punjab Crime: लुधियाना से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई है। दरअसल, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रोका चंडीगढ़ हाईवे पर लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्यवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की जो कि बदमाश के पैरो में जा के लगी। फिलहाल आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

मिली जानकारी मुताबिक बता दें कि चंडीगढ़ रोड पर धनासू इलाके में बाइक पर अज्ञात व्यक्ति जा रहा था तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी तो पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई करते हुए फायरिंग कर दी गोली जा के आरोपी की जांघ में लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम गुलाब है जिस पर बहुत सारे केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
Exit mobile version