Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर से बड़ी खबर आपको बता दे की जालंधर में इन दिनों लगातार चोरी की वारदात देखने को मिल रही थी जिसके बाद प्रशासन द्वारा आरोपियों को ट्रेस किया गया था, जिसके बाद 4 आरोपियों को भर्गो कैंप से पकड़े गए है |

SHO भर्गो कैंप गगनडीप सिंह को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है | ACP द्वारा प्रेस कॉन्फ़्रेंड्स करके बताया गया की आए दिन हो रही वारदातों को रोकने के लिए से हमारी टीम ने सर्च ऑपरेशन किया , जिसमे 4 लड़को को पकड़ा गया है जिनका पहचान कारण, अरुण, कारण, नवदीप सिंह है | आरोपियों से 2 मोटर साइकिल 2 एक्टिवा फोन, पर्स बरामद किया गया भर्गो कैंप में कम से कम 11 वारदातों को इन 4 आरोपियों ने मिल के अंजाम दिया है |

आरोपियों की उम्र कुछ ज्यादा नहीं है,ACP का कहना है की भर्गो कैंप की SHO गगनदीप और पूरी टीम ने बहुत मेहनत की और आरोपियों को ट्रेस किया ACP ने कहा की हमारी टीम ने पूरी मेहनत करके आरोपियों को पकड़ा है और जल्द से जल्द बाकियो को भी ट्रेस करके पकड़ा जायेगा |

Share.
Exit mobile version