Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर फिर से एजेंट्स ने की धोखधड़ी आइये बताते है पूरा मामला क्या है | आपको बता दे की सिटी पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में दपंति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है |

राजपुरा पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में गणेश नगर निवासी परमवीर सिंह ने बताया कि अमृतसर निवासी आरोपी सर्बजीत सिंह ने मोहाली में इमीग्रेशन कार्यालय खोल हुआ है | आरोपियों ने कहा था कि कनाडा पक्के तौर पर भेजेंगे | आरोपियों ने अपने झांसे में लेकर शिकायतकर्ता से 20 लाख ले लिए |

आरोपियों को कहना था की सीधे ही कनाडा के फ्लाइट से कनाडा भेज दिया जायेगा | उसके बाद शिकायतकर्ता को योजना का हवाला दे के उसे बोला गया की अब आपको पहले दुबई भेजा जायेगा और फिर आगे की फ्लाइट से कनाडा जिसके बाद आरोपियों की बात मान 1 लाख रुपये टिकट के शिकायकर्ता ने दे दिए |

लेकिन बाद में पता चला कि आरोपियों ने उसके साथ ठगी की है क्योंकि वीजा तक जाली थमा दिया गया | लेकिन बड़ी मुश्किल से दुबई से भारत वापिस पंहुचा ,आरोप है की आरोपियों ने करीब 25 लाख की ठगी मारी है |

Share.
Exit mobile version