Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब के फगवाड़ा में निहंग सिख की ओर से एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया था यह सोमवार रात की बताई जा रही है, जहां फगवाड़ा के ऐतिहासिक गुरुद्वारे श्री चौरा खूह साहिब में बेअदबी करने के संदेह में युवक की हत्या की गई थी | आइये बताते है की पुलिस द्वारा क्या बड़े खुलासे किए गए है |
आरोपी निहंग सिख रमनदीप सिंह मंगू मठ ने युवक की हत्या करने के बाद एक वीडियो भी अपलोड किया था उसने खुद को गुरुद्वारे के अंदर बंद कर लिया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव बरामद कर लिया था,और भारी हंगामा भी हुआ था |
फगवाड़ा के ऐतिहासिक गुरुद्वारे श्री चौरा खूह साहिब में बेअदबी करने के संदेह में निहंग सिख ने जिस युवक की हत्या की थी पुलिस ने उसकी पहचान विशाल कपूर है दिल्ली का रहने वाला है |
रमनदीप मांगू मठ के डोप टेस्ट करवाया गया था जिसमे बताया गया है की रमनदीप सिंह मंगू मठ नशे भी करता था उसके ब्लड में ड्रग मिला है | ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने कहा की गुरु घर में बेअदबी नहीं हुई उनका कहना है की यह मर्डर सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया गया था ये बात रमनदीप सिंह मंगू मठ ने कबूल की है ताकि सोशल मीडिया से फंड इकठा किया जा पुलिस का कहना है की उसका धर्म के साथ दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है |
पुलिस को 7 दिन रिमांड में लिया है और पुलिस का कहना है की रमनदीप सिंह मंगू मठ का दिमाग क्रिमिनल है और जल्द ही और बड़े खुलासे हो सकते है |