Jalandhar travel agent fraud: जालंधर में रोजाना ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दरअसल, शहर के मशहूर ट्रेवल एजेंट के ऑफिस के बाहर किसानों द्वारा धरना लगाया गया है। बताया जा रहा है की ”My ट्रेवल एजेंट” ने 25 लाख ठगने के आरोप है। जिसकी वजह से किसानो ने ऑफिस के बाहर धरना लगा दिया है उनका कहना है की जब तक पैसे वापिस नहीं मिलेंगे धरना खत्म नहीं होगा।
Jalandhar travel agent fraud: पीड़ित परिवार ने बताया की बरनाला के जोधपुर के रहने वाले है। उनका कहना है की उन्होंने ”MY ट्रेवल एजेंट” के पास से कनाडा का वीजा लगवाया था 2023 में और साथ ही 22 लाख रुपये दिए थे। लेकिन जब परिवार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो एम्बसी ने कैंसिल की मोहर लगा दी। पीड़ित परिवार का आरोप है की एजेंट ने सारे दस्तावेज़ नकली तैयार किये थे। किसान बूटा सिंह का कहना है की बहुत बार उनसे हमारे दिए पैसे की मांग की गई लेकिन एजेंट पैसे वापिस नहीं कर रहा है।