Public Updates ( काजल तिवारी ) -:बड़ी खबर अमृतसर से जहा पर BSF के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है | आपको बता दे की अमृतसर बॉर्डर सेक्टर की टीम ने कर्यवाई करते हुए बी.डी.ओ.पी। धनौली के इलाके से 3 नशा तस्कर को काबू में किया है |
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की BSFको सूचना मिली की पाकिस्तान से ड्रोन राही कुछ लोगो द्वारा करोडो की हेरोइन मंगवाई जार ही है | जिसके बाद BSF टीम ने जाल बिछाया और हेरोइन के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार किया उसके बाद तीसरा भी हाथ लग गया था |
आपको बता दे की BSF ने 3 करोड़ की हेरोइन काबू की है और बताया जा रहा है की इन युवको की आयु 20 से 25 वर्ष की है |फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ जारी है |