लुधियाना Blackmail on Snapchat: एक लड़के द्वारा लड़की को स्नैपचैट के जरिए ब्लैकमेल करने मामला सामने आया हैं। आरोपी लड़के ने स्नैपचैट में एक लड़की के नाम से आईडी बनाई और पीड़िता लड़की को रिक्वेस्ट भेजी पीड़िता ने लड़की समझकर रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। फिलहाल पीड़िता ने पुलिस स्टेशन जा के मामला दर्ज करवाया है।

पीड़िता लड़की ने डिवीजन नंबर 7 में मामला दर्ज करवाया जिसमे उसने कहा की नितीश सैनी नाम का एक लड़का जिसने लड़की की आईडी बना कर उसके साथ स्नैपचैट पर बात की और फिर गन्दी गन्दी बाते करने लगा जब लड़की ने ब्लॉक कर दिया तो किसी और आईडी से काल कर लड़की के आवाज में बोला की दीदी यह मेरी आईडी है मेरे भाई ने मेरा फ़ोन चेक किया की मै किसी लड़के से तो बात नहीं करती तो उसने ही बतमीज़ी की होगी आप मुझे अनब्लॉक करदो।

जिसके बाद जब लड़की ने अनब्लॉक कर दिया तो लड़के ने फिर कहा की एक कोड आया होगा मुझे दो अगर नहीं दो गई तो मैं तुम्हारे घर आ जाउगा जब लड़की ने कोड दे दिया तो लड़के ने फ़ोन को हैक कर लिया। एक दिन जब लड़की मंदिर गई तो लड़का वहां आया और बोला मेरी एक्टिवा में बैठ लड़की के न करने पर जबरजस्ती उसे बैठाने लगा जब वह नहीं बैठी तो लड़के ने उसके साथ फोटो खींच ली और वहां से फरार हो गया। जिसके बाद लड़की ने अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया। फिलहाल पुलिस आरोपी नितीश को ढूढ़ने में लगी हैं।

Share.
Exit mobile version