Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  ठगो की गिनतियाँ आए दिन बढ़ती जा रही है आप सब इंस्टाग्राम, फेसबुक और भी एप्स चलाते होंगे, और सब आने वाली फ्रंडरिक्वेस्ट को भी एक्सेप्ट करते होंगे | तो अब आप ये करने से सावधान हो जाये वार्ना  आपके साथ भी ये बड़ा फ्रॉड हो सकता है |

22 सितम्बर की बात है कमल नाम का एक व्यक्ति जिसको अंजलि नाम की लड़की की इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट आती है , और दोनों  एक दूसरे से बात चीत कर लेते है अंजलि ने बताया की वह हॉस्टल में रहती है कमल ने जिसके बाद 1 हफ्ते दोनों ने एक  दूसरे से बीतचीत की |

सावधान! अगर आप भी इंस्टाग्राम व एप्प पर आने वाली Request Accept करते हो तो

थोड़े दिन बाद अंजलि बोली की क्या हम मिल सकते है तो कमल बोला ठीक है तो अंजलि बोली की कल तुम बदरपुर बॉर्डर पर मिलने आना कमल बोला ठीक है |कमल वहा चला गया थोड़ी देर बाद अंजलि का फ़ोन आया की वह वापिस जा रही है अचानक उसे जरूरी काम आ गया है |

जिसके बाद थोड़ी देर बाद कमल को फ़ोन आया अंजलि के हॉस्टल से की अंजलि हॉस्टल से भाग गई थी तुमको मिलने के लिए और उसका मर्डर हो गया है | आपको बता दे की जो अंजलि नाम की Id थी परन्तु उसके पीछे एक लड़का था जो की लड़के को गुमराह कर रहा था, और फिर उसने कमल से पैसे मांगे 15 हज़ार जिसके बाद कमल ने गूगल- पे कर दिए घबराहट के मारे |

जिसे बाद फिर फ़ोन आया की 1 लाख रुपये भेजो नहीं तो मै पुलिस को बता दूंगा जिसके बाद कमल ने सोचा कही ये साइबर फ्रॉड तो नहीं है तुरंत ही कमल पुलिस के पास गया है और यह सूचना पुलिस को दी | जिसके बाद cyber NIT टीम ने जांच कर जिसके बाद पुलिस ने लड़के को गांव सूरजपुर गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया | आरोपी के पास 3 फ़ोन सिम और 1 लाख राशि बरामद हुई है, फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रहे है |

Share.
Exit mobile version