जालंधर Amritpal Singh brother case: : जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी में एक नया मोड़ सामने आया है। बता दे की जालंधर पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के साथ अमृतपाल के भाई हरप्रीत और दोस्त लवप्रीत को गिरफ्तार किया था। वही जालंधर पुलिस फिर से पूछताछ की तैयारी कर रही है क्योंकि की अभी बहुत सारी कुछ ऐसी बातें है जिनका खुलासा नहीं हो पाया है जिसके चलते पुलिस ने कोर्ट में नई अर्जी दाखिल की है।

जेल में बंद अमृतपाल सिंह के भाई की गिरफ़्तारी के बाद, SSP ने किए बड़े खुलासे

बता दे की जब पुलिस ने हरप्रीत और लवप्रीत को कोर्ट में पेश किया था तो 10 दिन की कोर्ट से रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने रिमांड नहीं दी थी बल्कि दोनों को 14 दिन की न्यायिका हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे।

जानें पूरा मामला

जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को पुलिस ने नशे के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसको लेकर जालंधर के एस.एस.पी अंकुर गुप्ता ने खुलासा किया की पुलिस शाम को गस्त के दौरान फिलौर नेशनल हाईवे में देखा की एक क्रेटा गाडी खड़ी है जिसके शीशे काले थे तो शक के आधार पर पुलिस ने अंदर देखा तो हरप्रीत और उसका दोस्त बैठा था।

जिसके बाद जब पुलिस ने चेकिंग की तो आरोपियों से 4 ग्राम ड्रग्स आइस, वेइंग स्केल , लाइटर आदी बरामद हुआ थी दूसरे लड़के गुरप्रीत सिंह के पास से दो फ़ोन बरामद हुआ था । जिसमे से काफी सारी डिटेल बाहर आई है की आरोपियों ने लुधियाना के रहने वाले संदीप अरोड़ा नामक व्यक्ति से ड्रग्स मंगवाए थे जिसको 10 हज़ार पेटीएम भी किया गया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था ।

Share.
Exit mobile version