फिरोजपुर Agent Fraud: फिरोजपुर से मामला सामने आया है की एक एजेंट ने दर्जनों बच्चो को यूके वर्क परमिट पर भेजने का झांसा दे कर 17 लाख रुपये की ठगी मारी और फरार हो गया है। जिसके बाद पुलिस में FIR दर्ज करवाई गई है और एजेंट के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।

शिकायतकर्ता रोबर्ट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उनकी बेटी रेस्ट्रोरेंट में काम करती थी और उसी दौरान उसकी भेट एजेंट सैम अटवाल से हुई जिसने उसको बोला की वो एजेंट है जो की वर्क परमिट यूके का वर्क वीजा लगवाता है तुम्हारा भी वर्क परमिट लगवा दूंगा जिसमे तुमको पहले एडवांस पैसे देने होंगे और बाकि बाद में।

जिसके बाद लड़की ने अपने समुदाय के और लड़की लड़को को तैयार कर लिया और सबने मिल के एजेंट को 17 लाख रुपये दे दिए और फिर एजेंट ने बोलै की थोड़े दिन इंतजार करे जल्द ही काम हो जाएगा। जिसके बाद दर्जनों बच्चे यूके वर्क परमिट के इंतज़ार में थे एक दिन एजेंट ने फ़ोन उठाना बंद कर दिया उसके ठिकाने में गए वहां भी कोई नहीं मिला।

युवती ने कमिश्नर को भी इस बारे में शिकायत दी है और पुलिस एजेंट के घर भी गई थी जहां टालाताला बंद था पुलिस का कहना है की ठगी एजेंट को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version