Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही है लुधियाना से जहा पर शादी की नीयत से 17 साल की नाबालिंग को किडनैप करने के आरोप में थाना दुगरी की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शहीद भगत सिंह नगर के रहने वाले बलविंदर सिंह के बयान पर नई आबादी अबोहन के रहने वाले गुरप्रताप सिंह उर्फ़ सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में बलविंदर सिंह ने बताया कि उसकी 17 साल कि बेटी घर से एक्टिवा लेकर स्कूल गई था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। बीचो बीच ही उनकी बेटी गायब हो गई है।
Advertisement
उसकी काफी तलाश कि गई तो पता चला कि उक्त आरोपी उसकी बेटी को शादी कि नीयतसे अगवा कर ले गया है। सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी व नाबालिंग लड़की को लेकर तलाश कि जा रही है। फिहाल लड़की का कुछ पता नहीं लग पाया है।
Advertisement