चंडीगढ़/पंजाब/हरियाणा/नई दिल्ली (Public Updates TV): भाखड़ा डैम की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दी गई है। बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 296 जवानों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के तहत बीबीएमबी को चालू वित्त वर्ष में CISF को 8.59 करोड़ रुपये भुगतान करने होंगे, साथ ही आवास और परिवहन की व्यवस्था भी करनी होगी।
हाल ही में पंजाब पुलिस द्वारा डैम परिसर की घेराबंदी और बीबीएमबी अधिकारियों के कार्य में बाधा डालने की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया। गृह मंत्रालय ने 19 मई 2025 को इस तैनाती को मंजूरी दी थी।
पंजाब ने जताया विरोध, CM मान बोले– “पंजाब पुलिस दे रही मुफ्त सुरक्षा”
CISF की तैनाती को लेकर पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस पहले से ही मुफ्त में सुरक्षा दे रही है, ऐसे में अलग से खर्च क्यों थोपा जा रहा है? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या यह फैसला केंद्र सरकार ने पंजाब भाजपा नेताओं की सहमति से लिया है?
पानी वितरण को लेकर राहत: हरियाणा को मिलने लगा 10300 क्यूसेक पानी
बीबीएमबी ने 21 मई से हरियाणा के लिए 10300 क्यूसेक पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। यह पानी 22 मई की शाम तक हरियाणा को मिलना शुरू हो गया है, जिससे राज्य को जल आपूर्ति में राहत मिलेगी।
हाईकोर्ट में भी उठा मामला, सुनवाई कल फिर जारी रहेगी
इस मुद्दे पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई, जो करीब दो घंटे चली। अदालत में बीबीएमबी द्वारा कोई ठोस रिकॉर्ड पेश नहीं किए जाने पर सवाल उठे हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई कल होगी।