जालंधर/अमृतसर (Public Updates TV): 15 सितंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और इस दौरान वह गुरुद्वारा बाबा बुढ़ा साहिब और श्री दरबार साहिब भी गए। यहां गुरुद्वारे के प्रबंधकों ने उन्हें सिरोपा (धार्मिक सम्मान) पहनाकर स्वागत किया। हालांकि इस सम्मान को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।
कई सिख जत्थेबंदियों ने इस पर SGPC (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है। SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यह मामला सिख मर्यादा और परंपरा के खिलाफ है।
उन्होंने बताया कि SGPC की नीतियों के अनुसार, सिरोपा केवल सिख महापुरुषों, धार्मिक संतों और रागी सिंहों को ही दिया जा सकता है, न कि किसी राजनीतिक व्यक्ति को।
SGPC ने घटना की जांच शुरू कर दी है और संबंधित प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया है। धामी ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़ा इतिहास इस सम्मान को और भी संवेदनशील बनाता है।
फिलहाल SGPC मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।