चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल शिक्षा को और मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक इलाज और उन्नत मेडिकल टेस्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 68.98 करोड़ रुपये का फंड तुरंत जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में सुविधाओं का विस्तार समय की मांग है। अत्याधुनिक मशीनरी और विश्व स्तरीय उपकरणों से कॉलेजों को लैस कर मरीजों को बेहतर, सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर को 26.53 करोड़, सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला को 28.51 करोड़, डॉ. बी.आर. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोहाली को 9.43 करोड़ और पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, फिरोजपुर को 4.51 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस राशि का उपयोग आधुनिक मशीनों की खरीद और बुनियादी ढांचे के विकास में किया जाएगा।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य पंजाब को मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनाना है, ताकि आम जनता को गुणवत्तापूर्ण इलाज और मेडिकल छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरे किए जाएं।
#PunjabGovernment
#CM_BhagwantMann
#HealthcareDevelopment
#MedicalColleges
#HealthInfrastructure
#MedicalEducation
#PublicHealth
#PunjabNews
#Chandigarh
#Jalandhar

