जालंधर, पंजाब (Public Updates TV): खालिस्तान समर्थक संगठन “सिख फॉर जस्टिस” (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जालंधर के फिल्लौर स्थित राधा स्वामी कॉलोनी में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने का दावा किया है। प्रतिमा पर न केवल SFJ का नाम लिखा गया, बल्कि खालिस्तान का झंडा भी लहराया गया। इस घटना का एक वीडियो भी SFJ की ओर से जारी किया गया है।
यह घटना ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी से ठीक पहले सामने आई है। पन्नू ने इस कृत्य को ब्लू स्टार की बरसी से जोड़ते हुए 6 जून को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अन्य अंबेडकर प्रतिमाओं पर भी इसी तरह की हरकत की धमकी दी है।
पुलिस मौके पर, आधिकारिक बयान नहीं
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। प्रशासन के लिए यह मामला सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील बन गया है।
पन्नू ने संविधान पर उठाए सवाल
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारतीय संविधान और डॉ. अंबेडकर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यही संविधान ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 की घटनाओं को वैधता देने का माध्यम बना। उसने अनुच्छेद 25(बी) का हवाला देते हुए कहा कि इससे सिखों को हिंदू घोषित कर उनकी धार्मिक पहचान को मिटाने की कोशिश की गई।
साजिश या उकसावे की कोशिश?
पन्नू की इस हरकत को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि यह समाज को बांटने और साम्प्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश हो सकती है। खालिस्तानी संगठन पहले भी संवेदनशील अवसरों पर इस तरह की उकसावे वाली गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम ने पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में राज्य में अंबेडकर स्थलों और अन्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाए जाने की संभावना है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और युवक-पन्नू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।