नई दिल्ली/अहमदाबाद (Public Updates TV): इंडिगो एयरलाइन के परिचालन संकट के बीच यात्रियों की परेशानी थम नहीं रही। शनिवार सुबह 6 बजे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 19 उड़ानें रद्द हो चुकी थीं। तिरुवनंतपुरम समेत देशभर के कई हवाई अड्डों पर भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं।
शुक्रवार को इंडिगो का परिचालन लगभग ठप रहा और 1000 फ्लाइटें रद्द हुईं, जबकि 4 दिसंबर को 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं। हालात गंभीर होते देख सरकार को एफडीटीएल नियमों में अस्थायी छूट देनी पड़ी है।
अव्यवस्था का डबल झटका: महंगी फ्लाइटें और लूटते टैक्सी ड्राइवर
आईजीआई एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों की समस्या और भी बढ़ गई। समय पर गंतव्य तक न पहुंच पाने की मजबूरी का फायदा उठाकर अन्य एयरलाइंस ने अचानक तीन गुना तक किराया बढ़ा दिया।

दिल्ली-मुंबई रूट पर जहां सामान्य दिनों में किराया ₹4,500–₹6,000 होता है, वहीँ यह अचानक ₹25,000–₹30,000 तक पहुंच गया। कई यात्रियों ने मजबूरी में महंगी टिकट खरीदने की शिकायत की।
टैक्सी वालों की मनमानी: छोटी दूरी का किराया भी चौगुना
एयरपोर्ट के बाहर भी स्थिति बदतर रही। टैक्सी और कैब ड्राइवरों ने यात्रियों से मनमाने दाम वसूले। टी-3 से टी-2 तक जाने का किराया जहां आमतौर पर ₹200–₹300 होता है, वही रातों-रात यह ₹800–₹1000 तक पहुंच गया।
द्वारका, गुरुग्राम या सेंट्रल दिल्ली का किराया ₹1500–₹2000 तक वसूला गया। पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी कई शिकायतें मिली।
वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट पर बदइंतजामी: टैक्सी-बस स्टैंड जैसे हालात
दुनिया के व्यस्ततम एयरपोर्ट्स में शामिल दिल्ली IGI पर यात्री सुविधाओं का हाल इस कदर बदतर दिखा कि हालात बस-स्टेशन या रेलवे स्टेशन जैसे नजर आए। उड़ान रद्दीकरण, महंगे टिकट, और टैक्सियों की मनमानी ने यात्रियों की मुश्किलों को कई गुना बढ़ा दिया।
#FlightCancel #IndigoCrisis #AirportChaos #FareHike #TaxiLoot #DelhiAirport #AirportMismanagement #TravelTrouble

