Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर मौसम को लेकर की पहाड़ो मे बर्फ़बारी से समूचा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में आ चुका है | वहीपंजाब व हरियाणा में आज सोमवार को एक बार फिर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है |
पंजाब में 16 जिलों में धुंध को लेकर अगले 2 दिन तक रेड अलर्ट जारी हुआ है| वही चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहेगा और दोपहर तक धूप भी खिलेगी |
सुबह सुबह धुंध की वजह से अमृतसर एयरपोर्ट से 7 फ्लाइट लेट व 2 रद्द हो गई है | आपको बता दे की दोपहर को धूप निकलने से लोगो को राहत मिलेगी | मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब के 16 जिलों में भारी धुंध रहेगी, जिनमें कपूरथला, जालंधर, मुक्तसर, मोगा, अमृतसर, फाजिल्का, बरनाला, बठिंडा, लुधियाना, पटियाला, फतेहगढ़, नवांशहर, होशियारपुर, तरनतारन, मानसा व संगरूर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सुबह के समय विजिबिलटी 25 मीटर से भी कम है।