Public Updates ( काजल तिवारी ) -: मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू को पुलिस हिरासत से भगाने वाले सस्पेंड सब इंस्पेक्टर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है |
दरअसल बात ऐसी है की सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जिस गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया था माना जाता है की SI प्रतिपाल सिंह का बड़ा हाथ था | जिसके बाद SI को सस्पेंड कर दिया गया था | पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने SI को आतंरिक जमानत दे दी है |
बताया जा रहा है की गैंगस्टर दीपक लॉरेंस विश्नोई का कथित सहयोगी बताया जा रहा है | जिसने हत्या के लिए शार्प शूटरों की व्यवस्था करने में मदद की थी | जिसके बाद दीपक टीनू को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था |
लेकिन पुलिस की कस्टडी से टीनू भाग निकला था जिसके लिए सब इंस्पेक्टर प्रतिपाल सिंह को जिम्मेदार ठहराया था | उन पर आरोप लगा था की सीआईए के अंदर रहने के बावजूद दीपक तत्कालीन सीआईए सब इंस्पेक्टर की मदद से फरार हो गया था |