Public Updates ( काजल तिवारी )-: हरियाणा में 14वीं विधानसभा के चार साल पूरे होने को हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल लगातार 9 साल से सफल सरकार चला रहे हैं। अब अगले साल अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और उसके लिए मनोहर लाल ने अभी से न सिर्फ कमर कस ही ली है बल्कि तीसरी बार भी सरकार बनाने का दावा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने इस खास बातचीत में सरकार की उपलब्धियां तो गिनवाई हीं साथ ही विरोधियों के हर हमले का बखूबी जवाब भी दिया। पेश है सीएम मनोहर लाल से इंटरव्यू के प्रमुख अंश
हमारी सरकार ने 2014 से लेकर अभी तक प्रदेश की जनता के हित में कई काम किए हैं। मेरा दावा है कि कांग्रेस की सरकार के दस साल में जितने काम नहीं हुए थे हमने 9 साल में ही उससे ज्यादा कर दिखाए हैं। हमने कई ऐसे काम किए हैं जिसे करने के बारे में पिछली सरकारें सोचती भी नहीं थी। लोगों के जीवन को कैसे सरल किया जाए, सुखी किया जाए, लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले ये हमारी प्राथमिकता रही हैं। लोगों को घर बैठे सेवाएं कैसे मिलें हमारा फोकस इस ओर रहा है। हमने पारदर्शी तरीके से नौकरियां दीं।
बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं को सरकारी विभागों में सेवाओं में लगाया। लोगों को अब लगता है कि गरीब परिवार का पढ़ा-लिखा नौजवान भी नौकरी प्राप्त कर सकता है। अतीत मैं तो पैसे देने पर भी नौकरी नहीं मिलती थी। हमने परिवार पहचान पत्र चालू किया। हम ये सब चुनाव के दौरान लोगों के बीच लेकर जाएंगे और हमें यकीन है कि जनता का प्यार और आशीर्वाद हमें तीसरी बार भी जरूर मिलेगा।