
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: CHANDIGARH: बड़ी खबर पंजाब सरकार का ये फैसला फुलकारी कारोवारियों को बड़ा मुनाफा पहुँचाएगे आने वाले दिन साल में आपको बता दे की पंजाब की फुलकारी अब पुरे देश में चमकने जा रही है |
दरअसल, व्यापार मेलो में पंजाब के कारीगरों को उनका उत्पादों को अच्छी प्रक्रिया मिली है | जिसके चलते पंजाब सरकार ने फैसला लिया अब कारोवारियों स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि यह फुलकारी एक राज्य से दूसरे राज्यों तक भेजी जा सके और पंजाबियो के इस कारोवार को आगे बढ़ाया जा सकेगा और साथ ही पुरानी परमरा भी वरकरार रहेगी |

सरकार ने इस फुलकारी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कारीगरों को शामिल किया है ताकि फुलकारी को देश- विदेश दोनों जगह बेचीं जा सके इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के साथ एक कोर्स शुरू कर 125 कारोवारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी |
जानकारी के अनुसार पंजाब में 5 जगहों पर कारीगरों को फुलकारी के नए डिज़ाइन और नए उत्पाद तैयार करने की ट्रेनिंग दी जा रही है | ताकि इन्हे पंजाब और दिल्ली के फुलकारी स्टोर्स पर भी बेचे जाएंगे | विदेशो में रहने वाले पंजाबी भाई लोग भी ऑनलाइन आर्डर कर सकेंगे |