Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही की कस्टम विभाग ने चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो यात्रियों से करीब 107.69 लाख रुपए का सोना बरामद किया है |

इस सबंध में अधिकारियो ने बताया की जब वह दुबई से आई हुई फ्लाइट इंडिगो चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड की तो चैनल की चेकिंग के दौरान दो यात्री पीछे की तरफ हट रहे थे और उनके चेहरे से पता लग रहा था कुछ तो बात है | जिसके बाद अधिकारियो को दोनों पर संदेह हो गया और चेकिंग के दौरान उनसे अवैध सोना बरामद किया गया |

शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो यात्रियों से सोना हुआ बरामद

और जब दूसरे की जांच की तो उससे 520 ग्राम वजन वाले आयताकार क्रेडिट कार्ड दिखने वाला सोना का बिस्कुट और 5 सोने के कंगन बरामद हुए है इसका कुल वजन 1270 ग्राम था, जिसकी बाजार में 67. 71 लाख रुपए कीमत है |

इस सम्बन्ध में कस्टम अधिकारी ने यात्रियों के नाम का खुलासा नहीं किया | हालाँकि पूछताछ की जाएगी ये खुद के लिए सोना लिया था या फिर किसी और के लिए ले कर जा रहे थे |

Share.
Exit mobile version