Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी खबर सामने आ रही है की पंजाब कपूरथला के भूलथ्य विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को गुरुवार सुबह 6:20 बजे चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया | उन्हे गिरफ्तार करने के लिए जलालाबाद पुलिस उनके चंडीगढ़ सेक्टर 5 निवास स्थान पर पहुंची | पुलिस का कहना है की उनके खिलाफ ड्रग तस्करी NDPS एक्ट का एक पुराना मामला था जिस पर कर्यवाही करते हुए उन्हे अरेस्ट किया जा रहा है | जल्द उन्हे जलालाबाद कोर्ट में पेश किया जायेगा |

जानकारी के मुताबिक , सुखपाल खैरहा को 2015 के एक पुराने ड्रग केस मामले में जांच रही थी | इसमें DIG की अगुआई बनी SIT की रिपोर्ट के आधार पर अब उनकी गिरफ़्तारी हुई है इस SIT में दो SSP भी शामिल रहे है

आपको बता दे की सुखपाल खैहरा का कहना है की यह एक झूठा केस था , सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हे इस केस में राहत दी है इसके साथ ही जब पुलिस विधायक के घर पहुंची तो विधायक ने सीनियर अधिकारी की पहचान पूछी इस पर डीएसपी ने जवाब दिया की मई जलालाबाद ए आर शर्मा और उनको 2015 NDPS एक्ट मामले में उनको गिरफ्तार करने आया हु | इसके बाद विधायक ने पुलिस वालो को कहा की अरेस्ट वारंट दिखाओ | खैहरा का आरोप है की उसको पानी तक नहीं पीने दिया गया गिलास उसके हाथ से चीन ली गई और गिरफ्तार कर लिया गया

Share.
Exit mobile version